नोएडा, जुलाई 19 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। औद्योगिक भूखंडों का आवंटन लकी ड्रा के माध्यम से किए जाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। शहर के उद्यमियों ने ई-नीलामी से आवंटन की प्रक्रिया का विरोध करना शुरू कर दिया है। उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (आईईए) ने जनप्रतिनिधि - उद्यमी संवाद का आयोजन कर अपनी मांगों को प्रमुखता के आधार पर उठाया। ई-नीलामी के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किए जाने से लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े कारोबारियों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,उससे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ़ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर व एमएलसी श्रीचंद शर्मा को अवगत कराया गया। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस संवाद में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक भूखंडो...