गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम। उद्योगों ने सरकार के नए लेबर कोड लागू किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उद्यमियों ने औद्योगिक ढांचे को आधुनिक, पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण सुधारों में से एक बताया। प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन दीपक मैनी ने कहा कि लंबे समय से उद्योग जगत ऐसे सुधारों की प्रतीक्षा कर रहा था, जो श्रम कानूनों को एकीकृत, सरल, व्यवसाय-अनुकूल तथा व्यावहारिक बनाएं। नए लेबर कोड उसी दिशा में एक दूरदर्शी कदम हैं। उन्होंने कहा कि नए लेबर कोड लगी होने से श्रमिक ओर प्रबंधन दोनों को संभावित लाभ होंगे जिनमें प्रमुख कम्प्लायंस प्रक्रियाओं में सरलता होगी। जिनमें विभिन्न पुरानी कानूनों को एकीकृत कर एक समन्वित ढांचा तैयार किया गया है। उद्योगों को बार-बार अलग-अलग फॉर्म भरने, निरीक्षण...