आदित्यपुर, फरवरी 20 -- गम्हरिया। आदित्यपुर थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के फेज 4 स्थित विकास एल्युमीनियम कंपनी के पास से बुधवार देर शाम पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। उसके माथे से खून बह रहा था। बताया जाता है कि मृतक किसी कंपनी में काम करता था। छुट्टी के बाद घर जा रहा था। आशंका है कि इस दौरान वह किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...