फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- नूंह। रोजकामेव थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में कर्मचारियों की सुरक्षा, विशेषकर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस गश्त बढ़ाने पर चर्चा की गई। बैठक थाना प्रभारी विनोद कुमार द्वारा बुलाई गई। बैठक औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप खटाना के कार्यालय में हुई। इसमें क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के मालिकों, मैनेजरों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करना और उन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना था। प्रतिभागियों ने बताया कि रात के समय कंपनियों के आसपास गहरा अंधेरा रहता है, जिससे चोरी, छेड़छाड़ और अन्य अपराध की आशंका बनी रहती है। इस समस्या क...