संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद का भ्रमण किया। उन्होंने वहां चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही जरूरी समस्याओं को भी देखा। उद्यमियों से वार्ता करते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। खाली पड़े भूखंडों और उपयोग में नहीं आ रहे भूखंडों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन भूखंडों का व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा रहा है, उनके आवंटन को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। औद्योगिक क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम ने सबसे पहले पौधरोपण किया। इस दौरान उद्यमियों ने अपनी समस्याओं से डीएम को आवगत कराया। जिलाधिकारी ने उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने गोरखनाथ फार्मुलेशन का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक ...