गाजीपुर, जनवरी 21 -- गाजीपुर। औद्यानिक किसानों के लिए वर्ष 2025-26 में उद्यान विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राज्य औद्यानिक विकास योजना संचालित की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन शुरू है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के सिद्धांत पर दिया जाएगा तथा अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी। किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, अद्यतन खतौनी और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ स्वयं या जनसेवा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद एक सप्ताह के भीतर अभिलेख कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...