सोनभद्र, अप्रैल 28 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा वन रेंज के औड़ी-रणहोर के जंगलों में अचानक लगी आग ने रविवार को भयावह रूप ले लिया। आग से काफी संख्या में वनोपज जल कर खाक हो गयी। कई स्थानों पर वृक्ष भी जलकर सड़कों पर गिर गये जिससे राहगीरों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच आंधी के साथ तेज हवाओं से हालात और बदतर हो गये है। तेजी से फैल रही आग को देख कर ग्रामीणों ने बताया कि वनविभाग को सूचित कर दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...