गाजीपुर, नवम्बर 24 -- सैदपुर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में रविवार रात प्लेटफार्म संख्या पांच के पश्चिमी छोर पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। परित्यक्त कार्यालय भवन के पास पकड़े गए आरोपी लालजी भुईयां (निवासी लातेहार, झारखंड) के पास से सफेद बोरी में रखे 45 पाउच देशी शराब (कुल नौ लीटर, कीमत 3375 रुपये) बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया। कार्रवाई में हरिश्चंद्र, अनिल कुमार यादव, अभिषेक पांडेय, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव और कांस्टेबल राहुल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...