मेरठ, जुलाई 8 -- प्रीमियम क्लब के तत्वावधान में सोमवार को श्रीऔघड़नाथ मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। क्लब सदस्यो में मां दुर्गा मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में विधि विधान से पूजन कर भोग लगाया। मंदिर में भंडारा कर प्रसाद वितरण किया। संजय अग्रवाल, पंकज मित्तल, विशाल अग्रवाल ने पूजन कराया। संदीप गर्ग, संदीप गोयल, नीलेश, प्रदीप, नेम सिंह, मनोज बंसल, सौरभ कंसल, विशाल गुप्ता, अमित मित्तल, नीरज अग्रवाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा। राम नाम बोलने से मिट जाता है अहंकार मेरठ। श्रीऔघड़नाथ श्री हरि सत्संग भवन में चल रही राम कथा में सोमवार को कथावाचक ने भगवान राम की महिमा का वर्णन किया। कथावाचक अखिल दास महाराज ने भगवान राम के जन्म की कथा सुनाई। भगवान राम के जन्म पर श्रद्धालुओं ने बधाई गीत गाए। कथा में कहा कि राम नाम बोलने से अहंकार मिट जाता है। क...