भभुआ, जुलाई 26 -- चैनपुर। थाना क्षेत्र के औखरा गांव के बधार में सांप के काटने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर चले गए। पीड़ित 18 वर्षीय विजेंद्र पाल औखरा गांव निवासी रमेश पाल का पुत्र है। वह शनिवार को गांव के बाधार में कृषि कार्य के लिए गया था। खेत के मेढ़ के छिद्र में छिपे सांप ने उसे काट लिया। चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। बोरिंग करने के दौरान मशीन से अंगुल कटी भभुआ। थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के पास बोरिंग करने के दौरान मिस्त्री का हाथ मशीन में फंस जाने से उसकी अंगुली कट गई। उसे सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया। घायल रंजन कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के मातर गांव निवासी छेदी बिन्द का पुत्र है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपच...