भभुआ, दिसम्बर 30 -- चैनपुर। थाना क्षेत्र के औखरा गांव के एक युवक के गायब होने का आवेदन मंगलवार की शाम में दिया गया। थाना पर दिए गए आवेदन में सिद्धार्थ सिंह ने लिखा है कि उसका 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार सोमवार की सुबह शौच करने के लिए घर से निकला था। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन, उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला, तब चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गायब युवक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। नगर परिषद से लोहा चुराने के प्रयास में धराया भभुआ। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय से लोहा काटकर चुराने का प्रयास करने के आरोपित को पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। रात्रि प्रहरी शशि शेखर सिंह द्वारा चोर नौवा...