भभुआ, नवम्बर 25 -- (पेज तीन) चैनपुर। थाना क्षेत्र के औखरा गांव के पास मंगलवार की दोपहर बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई गांव निवासी प्रमोद पासी के पुत्र गुड्डू कुमार और अरविंद प्रजापति के पुत्र जगत कुमार शामिल हैं। घायलों ने बताया कि अपने गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों युवक चैनपुर अपनी साइबर कैफे दुकान पर जा रहे थे। इसी दौरान औखरा के पास एक साइकिल लेकर व्यक्ति आ गया। उसे बचाने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्हें चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा दोनों घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बाइक से घायल बच्चे को कराय...