पटना, अगस्त 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा नदी पर बने छह लेन पुल औंटा (मोकामा, पटना)-सिमरिया (बेगूसराय) का उद्घाटन 22 अगस्त को करेंगे। छह लेन पुल में यह देश का सबसे चौड़ा पुल है। इस पुल के बनसे उत्तर से दक्षिण बिहार के बीच सम्पर्कता सुगम हो जाएगी। यह एक्सपेंशन केबल ब्रिज है। ऐसे में इस पुल के नीचे से मालवाहक जहाजों का परिचालन भी आसानी से होगा। एप्रोच समेत इस पुल की कुल लम्बाई 8.150 किमी है। इसमें गंगा पर पुल की लम्बाई 1.865 किमी है। पुल के निर्माण पर 1871 करोड़ खर्च हुआ है। वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री ने इस पुल का शिलान्यास किया था। बुधवार को सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और एनएचएआई के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि यह पुल न केवल उत्तर से दक्षिण बिहार, बल्कि झारखंड, पश्चिम बंगाल के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य...