हरदोई, जून 24 -- हरदोई। डीएम अनुनय झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा। आवेदन आनलाइन करें। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आय सीमा एक लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो। आवेदन करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन किये जाने की की तिथि 14 जून से 14 जुलाई तक निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...