लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को ट्रिपल सी, ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय सागर ने बताया कि चार दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन किसी भी जनसेवा केन्द्र पर जाकर हो सकेगा। इंटरमीडिएट शैक्षिक योग्यता, एक लाख तक आय प्रमाणपत्र, उम्र 35वर्ष से अधिक न हो। आधार जरूरी है। आवेदन के बाद आवेदन की हार्डकॉपी चार दिसम्बर की शाम पांच बजे तक विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...