महोबा, जनवरी 12 -- महोबा, संवाददाता। नगरीय एवं गा्रमीण क्षेत्रों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संचालित पेयजल योजनाओं के कार्यो की बैठक में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने निर्माण कार्य की गति कमजोर होने पर अधिशाषी अभियंता जल निगम को फटकार लगाते हुए जनवरी माह में प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने चरखारी नगर पुर्नगठन योजना, खरेला नगर पुर्नगठन योजना, कबरई पुर्नगठन योजना की प्रगति कमजोर होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधिकारी परियोजनाओं के कार्यो पर नजर बनाकर रखे और कार्यो को समय से पूरा कराएं। जल निगम के अधिशाषीअधिकारी को निर्देश देते हुए कहाकि ओवर हैड टैंकों की समय-समय पर सफाई कराने के साथ सफाई कराने का रिकार्ड मेनटेन किया जाए। पेयजल से जुड़े कार्यो में किसी भी प्रकार की...