लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- अमीर नगर, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर कस्बा अमीर नगर में कुंभी चीनी मिल से गन्ने की खोई भरकर ले जा रहे ओवर हाइट ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे वह पलट गया। दुकानदार और राहगीर बाल बाल बच गए। लंबे समय तक यातायात बाधित रहने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बहाल कराई है। मंगलवार को अलग सुबह कुंभी चीनी मिल से ट्रक में ओवर हाइट गन्ने की खोई भरकर ट्रक चालक निकला कस्बा में पहुंचते ही उसने नियंत्रण खो दिया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया और दुकानदार, यात्री समेत तमाम लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल यातायात बहाल कराया है। तमाम शिकायतों के बाद भी मिल प्रबंधन द्वारा हादसों पर नियंत्रण न करने से लोगों में रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...