लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 ए पर गांव रामपुर मिश्र के पास कुंभी चीनी मिल में गन्ना लेकर जा रहा आवर हाइट ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे पड़ोस में स्कूल के बच्चे और राहगीर बाल बाल बच गए। कुंभी चीनी मिल के केंद्र से ट्रक चालक गन्ना भरकर मिल के लिए निकाला था। रामपुर मिश्र के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया, जिससे पड़ोस में स्कूली बच्चे और राहगीर बाल बाल बच गए। सूचना पर मिल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन की कृपा से ओवर हाइट गन्ना भरे ट्रक फर्राटे भर रहे हैं, जो लोगों को मौत की दावत दे रहे हैं। जिसको लेकर कई सामाजिक संगठनों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...