कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- ठंड के मौसम में बढ़े कोहरे के चलते सड़क पर कम हुई दृश्यता के चलते हो रहे हादसों को कम करने के प्रति परिवहन विभाग जागरूकता व कार्रवाई का अभियान चला रहा है। एक तरफ जहां वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रही है वहीं दूसरी ओर कार्रवाई करते हुए उन पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। मंगलवार को एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, पीटीओ डॉ. संतोष कुमार व टीएसआई दिनेश सिंह परिहार की टीम जिले भर में नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर रही। अभियान के दौरान पीटीओ ने परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार परिवहन निगम के बस चालको को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने की दशा में हर हाल में वाहन ओवर स्पीड में चलायें। इतना ही नहीं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात भी न करें। ओवरस्पीड व मोबाइल पर बात करते पकड़े जाने पर सम्बंधित...