रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर। परिवहन विभाग ने सोमवार को ओवर स्पीड पर अभियान लगाकर 38 वाहनों के चालान किए। एआरटीओ प्रशासन मोहित कोठारी ने बताया कि ओवर स्पीड में 38 और हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने पर 25 वाहनों के चालान किए गए। साथ ही ट्रिपल राइडिंग में दो और नो पार्किंग में 11 वाहनों के चालान किए। वहीं 1.10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। टीम में परिवहन उप निरीक्षक गोकुल सिंह, मनोज भंडारी, परिवहन सहायक निरीक्षक महेंद्र सिंह, परिवहन आरक्षी रवि क्वीरा, डिंपल सिंह, गौरव खाती आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...