बांका, अगस्त 13 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि सोमवार को भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने 16चकका हाईवा गिट्टी लदीं टक को रोक कर चालक से गिट्टी का चलान की मांग की तो हाईवा चालक ने गिट्टी से संबंधित कोई बैध कागजात उपलब्ध नहीं कराया। जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने हाईवा को जप्त करते हुए थाना परिसर में सुरक्षा हेतु लगवाया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने पूछने पर बताया कि वाहन जांच के दौरान 16चकका हाईवा जिसपर ओभर लोड गिट्टी लोड था।चालक के द्धारा मौके पर कोई बैन चलान नहीं दिखाया गया।गाड़ी को जप्त करते हुए कार्यवाही हेतु जिला खंनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित की जा रही है। निदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...