बगहा, जुलाई 19 -- बेतिया, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि । जिले में बस समेत छोटे वाहन पर यात्रियों या श्रद्धालुओं की ओवरलोडिंग करने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सभी मोटरयान निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक को नर्दिेश दिया है। डीएम ने इन अधिकारियों से कहा है कि बस एवं अन्य छोटे वाहन आदि पर श्रद्धालुओं, यात्रियों की ओवरलोडिंग की नियमित रूप से जांच करें। साथ ही जांच के क्रम में यह भी नश्चिति करें कि बस एवं अन्य वाहन पर बांस, तिरपाल आदि से तम्बू बनाकर वाहन चालक या संचालक ओवरलोडिंग नहीं करने पाएं। इस प्रकार का नियम विरूद्ध कार्य करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत समन के साथ-साथ अन्य विधिसम्मत कार्रवाई करने के भी नर्दिेश दिए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला 2025 के मद्देनजर ऐहतियातन आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इसी...