बागेश्वर, नवम्बर 14 -- जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने थानों एवं राजस्व पुलिस क्षेत्रों के अंतर्गत लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और प्रभावी फॉलो-अप हेतु निर्देशित किया l साथ ही सभी एसडीएम को पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब, परिवहन, ओवरलोडिंग और नियम उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा। परिवहन विभाग को नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोंडे ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई करें। एआरटीओ को भारी वाहनों का नगर में आवागमन, ड्रिंक एंड ड्राइव पर नियंत्रण, लाउड हॉर्न पर रोक तथा विशेष रूप से टैक्सी चालकों द्वारा शराब पीकर ...