हाथरस, जुलाई 3 -- सिकंदराराऊ। वुधवार को गांव नगला सरदार में अगसौली से कचौरा मार्ग पर अगसौली स्टेशन पर अंडरपास की जगह ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु मंजूरी मिलने पर क्षेत्र की जनता की सांसद अनूप बाल्मीकि के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिसको लेकर जीवन आयुर्वेद भवन परिसर में मिष्ठान वितरण किया गया है। अगसौली स्टेशन के समीप अगसौली कचौरा रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रेलवे द्वारा भेजा गया था। जिसको लेकर ग्रामीण सांसद अनूप प्रधान से मिले और उनसे अंडरपास की जगह ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की थी। जिसके चलते ओवर ब्रिज की मांग को पूर्ण करने की खुशी में जीवन आयुर्वेद भवन परिसर में मिठाई बांटकर सांसद के प्रयास का स्वागत किया । एवं क्षेत्र की जनता द्वारा लोकसभा सांसद इस पहल पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस ओवर ब्रिज के बनने से कचौरा क्षेत...