सोनभद्र, अप्रैल 8 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की खदानें वित्त वर्ष 2024-25 के ओवर बर्डन हटाने के निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में बुरी तरह चूक गयी है। अमलोरी को छोड़ कोई भी खदान इस साल अपने निर्धारित लक्ष्य हासिल नही कर सकी है। यूपी स्थित कृष्णशीला निर्धारित लक्ष्य का महज 61 प्रतिशत ही ओबी हटाने में कामयाब हो सकी है। इसे 22 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी हटाना था और महज 13.43 एमसीएम ओबी हटाया गया। ब्लॉक बी में भी लक्ष्य 22.5 के सापेक्ष महज 15.30एमसीएम (68प्रतिशत),निगाही लक्ष्य 90 के सापेक्ष 70.26 एमसीएम (78 प्रतिशत),जयंत लक्ष्य 82 के सापेक्ष 65.3एमसीएम (79.6 प्रतिशत),खड़िया लक्ष्य 67 के सापेक्ष 56.35 एमसीएम (84 प्रतिशत),दुद्धीचुआ लक्ष्य 92.50 के सापेक्ष 83.56एमसीएम (90.34 प्रतिशत),बीना लक्ष्य 50.73 के सापेक्ष 48.82 एमसीएम (96.23 प्रतिशत) ओवर बर्डन...