लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- ओवरलोड और ओवरहाइट गन्ना भरे ट्रक में फंसने से बस अड्डे पर हाईटेंशन बिजली लाइन का पोल तारों समेत टूटकर गिर गया। हालांकि लाइन में करंट न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। मंगलवार दोपहर निघासन की तरफ से गन्ना लादकर एक ट्रक बेलरायां चीनी मिल जा रहा था। ट्रक में काफी ऊंचाई तक और ओवरलोड गन्ना भरा था। रोड के किनारे लगे हाईटेंशन बिजली लाइन के पोल से निकले तार इसमें फंस गए और तारों समेत पोल टूटकर सिंगाही बस अड्डे पर की तरफ सड़क पर गिर गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। काफी देर तक रोड पर जाम लगी रही। बिजली विभाग को सूचना दी गई। गनीमत थी कि उस समय लाइन में करंट नहीं था। एसओ मनीष कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...