पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- जहानाबाद। क्षेत्र में निकल रहे ओवर हाईट ट्रक परेशानी का सबब बने हुए हैं। यही नहीं डग्गामारी भी हावी है। इस पर अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहाह है। सर्दी के दिनों में कोहरे आदि में होने वाले हादसों को रोकने के लिए ऐसे वाहनों पर सख्ती की जानी चाहिए। ओवरहाईट और ओवरलोड वाहनों के अलावा डगग्गामार वाहन क्षेत्र में समस्या बनते जा रहे हैं। यहां से गुजरने वाले वाहनों के कारण जब तब जाम भी लगता है। कई बार हादसे हो चुके हैं जिनमें लोग अपनों को खो चुके हैं। जहानाबाद के सबसे व्यस्ततम तिराए पर आए दिन जाम तो लगता ही है दुर्घटनाओं के होने की भी आशंकाएं बनी रहती है। यही नहीं इसी जगह तिराहे पर निजी वाहन चालकों का कब्ज़ा रहता है। कोई स्टैंड या पार्किंग न होने के कारण बेतरतीब वाहनों को खड़ा किया जाता है। ओवरलोड ट्रकों के निकलने से हर क्षण...