भदोही, जनवरी 22 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को यातायात पुलिस के अफसरों एवं कर्मियों की बैठक हुई। इस दौरान ◆राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जिला यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने ट्रैफिक नियमों, आधुनिक उपकरणों (स्पीड रडार गन, ब्रेथ एनालाइजर, बॉडी कैमरा) के उपयोग, सड़क सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और दुर्घटना जांच के तरीकों के बारे में बताया। कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान हर साल जनवरी महीने में चलाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना और सुरक्षित सड़क परिवहन को बढ़ावा देना है। ओवरस्पीड वाहन चालकों के खिलाफ अभियान तेज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...