विकासनगर, जून 25 -- दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने बुधवार को विकासनगर-पांवटा मार्ग पर स्टेंडिंग लेक्चर देकर लोगों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो के खिलाफ कार्रवाई की गई। एआरटीओ मनीष तिवारी ने बताया कि देहरादून-यमुनोत्री मार्ग पर ओवर स्पीड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें 14 भारी वाहन शामिल हैं। इसके साथ ही एक यात्री वाहन समेत कुल तीन वाहनो को सीज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...