विकासनगर, जून 17 -- दून पांवटा मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग भी हरकत में आ गया है। मंगलवार को एआरटीटो के नेतृत्व में विभाग की ओर से सहसपुर से लेकर ग्राफिक एरा अस्पताल पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरस्पीड में 69 वाहनों के चालान किए गए। जबकि बिना हेलमेट के 28 वाहन चालकों के चालान और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ कुल 100 चालान किए गए। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों की काउंसलिंग भी कराई गई। दसअसल, पिछले कुछ दिनों से दून पांवटा हाईवे पर प्रेमनगर से लेकर हरबर्टपुर तक लगातार हादसे हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण वाहनों का ओवरस्पीड के साथ ही बिना हेलमेट के सड़कों पर फर्राटा भरना है। जिसके कारण पिछले 16 दिनों में ही इस रूट पर ग्यारह जानें जा चुकी हैं, जबकि कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। लगातार हो रहे हादसों से ...