रुडकी, अप्रैल 23 -- परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और यात्रा को हादसा रहित बनाने के लिए ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत विभाग ने बुधवार को हाईवे पर मानकों से अधिक स्पीड से वाहन दौड़ाने पर 35 वाहनों के चालान काटे हैं। चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। नारसन बॉर्डर और एआरटीओ कार्यालय पर ग्रीन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी के साथ यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ओवर स्पीड वाहनों से कोई बड़ा हादसा न हो इसको लेकर बुधवार को आरटीओ प्रवर्तन कृष्ण कुमार पलडिया ने नेशनल हाईवे से लेकर अन्य मार्गों पर ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। अलग-अलग मार्गों पर 70, 80 और 100 किलोमीटर प्रति ...