कन्नौज, नवम्बर 13 -- फोटो 30 क्षतिग्रस्त कार को देखते यूपीडा के अधिकारी। तालग्राम, संवाददाता। बुधवार की शाम एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 176 के पास एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, बागपत जिले के थाना केकड़ा क्षेत्र निवासी मोहित पुत्र रामपाल त्यागी अपनी कार से बागपत से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। बताया गया कि कार तेज रफ्तार में थी। नियंत्रण बिगड़ने पर कार रेलिंग तोड़ दूसरी ओर पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे ईरशाद पुत्र शमशाद निवासी मुरादनगर, जिला गाजियाबाद को गंभीर चोटें आईं। उन्हें एम्बुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे की सूचना पर थाना तालग्राम पुलिस मौके ...