गोंडा, दिसम्बर 3 -- गोण्डा, संवाददाता। परिवहन विभाग ने हाईवे पर ओवरलोड ट्रकों का चालान काट कर जुर्माना वसूला। इस दौरान एआरटीओ आरसी भारतीय ने शुगर मिल बभनान में अपंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, बिना एचएसआरपी, रिफ्लेक्टर रहित और अधिक वजन लेकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया। उन्होंने मिल क्षेत्र और उससे जुड़े मार्गों पर वाहनों की व्यापक जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की। शुगर मिल क्षेत्र में गन्ना परिवहन के दौरान कई बार अपंजीकृत एवं असुरक्षित वाहनों के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने यह विशेष अभियान चलाया। जांच के दौरान कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना पंजीकरण, बिना एचएसआरपी, बिना रिफ्लेक्टर तथा निर्धारित क्षमता से अधिक वजन ढोते हुए पाई गई...