कौशाम्बी, जून 23 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर रविवार की रात जिला खान अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल व इंस्पेक्टर शत्रुघ्न सिंह ने आधा दर्जन ओवरलोड वाहनों को संबंधित थाने में सीज करते हुए दो का ऑनलाइन चालान किया। खनन टीम की कार्रवाई से ओवरलोड बालू-गिट्टी परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों व चालकों में हड़कंप मच गया। खान अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। जिला खान अधिकारी ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जिले में लगातार अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...