चित्रकूट, जनवरी 14 -- चित्रकूट। संवाददाता ओवरलोडिंग पर जिला जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा है। खनिज विभाग और बरगढ़ थाना पुलिस ने अभियान चलाकर प्रयागराज बार्डर में ओवरलोड चार ट्रक पकड़कर सीज किए है। खनिज टीम ने चारों ट्रकों से 1.51 लाख रुपये का राजस्व जुर्माने के तौर पर वसूल किया है। हालांकि एक ट्रक चालक ने खनिज निरीक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ शिवआसरे का कहना है कि कार्रवाई के दौरान वह भी पहुंच गए थे। मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। किसी चालक ने उनको तहरीर भी नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...