कन्नौज, नवम्बर 11 -- फोटो 11-ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करते एसडीएम, सीओ और खनन अधिकारी। -चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में मचा हडक़ंप छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड तिरंगा पार्क के पास ओवरलोड वाहनों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में चलाए गए इस अभियान के दौरान जहां एक वाहन को सीज कर दिया गया। वहीं दो वाहनों के चालान काटे गए। अधिकारियों के इस अभियान से वाहन चालकों में हडक़ंप मचा रहा। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मलिक और खनन अधिकारी अमन पटेल की मौजूदगी में नगर के सौरिख रोड पर तिरंगा पार्क के पास ओवरलोड वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में चलाए गए इस अभियान से ओवरलोड चलने वाले वाहनों खासकर गिट्टी, मौरम लदे डंपरों के चालकों में हडक़ंप मच गया। एसडीएम ज्ञा...