उरई, नवम्बर 16 -- आटा। ओवरलोड बालू ट्रकों की मनमानी पर आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त रुख दिखाया है। रविवार की दोपहर उपजिलाधिकारी कालपी और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने आटा-इटौरा मार्ग पर धड़ाकेबाज़ तरीके से चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दस्तावेज़ न मिलने पर 3 ट्रक सीज़ और 8 ट्रकों का चालान किया गया। आटा-इटौरा मार्ग पर बीते कई दिनों से ओवरलोड बालू ट्रकों का संचालन लगातार बढ़ रहा था। जोल्हूपुर-हमीपुर मार्ग स्थित रेलवे पुल के मरम्मत कार्य के चलते यातायात को अस्थायी रूप से आटा-इटौरा मार्ग पर डायवर्ट किए जाने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। भारी वाहनों के दबाव से न केवल सड़क पर खतरा बढ़ा, बल्कि ओवरलोडिंग की घटनाओं में भी तेजी आ गई थी। जिसे लेकर बीते दो दिनों हिंदुस्तान ने इस समस्या को लेकर खबरे प्रकाशित की थी। इसी को देखते एसडीएम कालप...