बिजनौर, दिसम्बर 27 -- यातायात पुलिस ने शहर क्षेत्र में ओवरलोड भूसा लदे भारी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तीन ट्रकों के चालान किए गए, जबकि एक ट्रक को ओवरलोड पाए जाने पर सीज कर दिया गया। यातायात पुलिस ने सीज ट्रक पर 35 हजार रुपये का समन शुल्क लगाया है। यातायात पुलिस दरोगा रवि नैन ने बताया कि ओवरलोड वाहन सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं और यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित क्षमता के अनुसार ही माल का परिवहन करें और यातायात नियमों का पालन करें।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...