कौशाम्बी, मई 15 -- सरायअकिल के चकपिनहा में दबंगों ने ओवरलोड बालू न लादने पर जेसीबी के आपरेटर पर हमला कर दिया। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने पर सरायअकिल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के कटैया बालू घाट में पंजाब के बटाला के अजीतनगर निवासी जसप्रीत सिंह पुत्र सरदार सुखदेव सिंह जेसीबी चलाता है। वह जेसीबी से ट्रक व ट्रैक्टर में बालू लोड करता है। मंगलवार की शाम को चकपिनहा गांव के मो. सैफ का चालक इल्ली ट्रक लेकर पहुंचा और बालू लोड करवाने लगा। आपरेटर जसप्रीत सिंह ने मानक के हिसाब से बालू लोड कर दी। इल्ली जबरन ओवरलोड बालू डालने की बात कह रहा था। जसप्रीत ने इनकार कर दिया। इल्ली चला आया। जसप्रीत सिंह काम खत्म कर कमरे पर जा रहा था। इसी दौरान चकपिनहा गांव के समीप मो. सैफ, उसके चालक इल्ली और महफूज ने आपरेटर क...