सीतापुर, सितम्बर 19 -- अकबरपुर। तालगांव इलाके में गुरूवार को कसरैला-तालगांव मार्ग पर हिलालपुर गांव के मोड़ के पास एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने घटना में घायल तालगांव के मदारपुर अंगरासी निवासी राम प्रकाश 45, रामलखन 47, शादीपुर निवासी विनोद कुमार 45 और मानपुर के ईसेपुर निवासी नसीम को बाहर निकलाया। ग्रामीणों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी परसेंडी पहुंचाया। राम प्रकाश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...