कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- डीएम डॉ. अमित पाल के निर्देशानुसार ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सड़क पर निकले खनन निरीक्षक ने दो वाहनों को सीज करने के साथ ही एक वाहन का ऑनलाइन चालान भी किया। तीन वाहनों पर कार्रवाई होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा गया। इसके बाद सुबह तक सड़क पर एक भी वाहन नहीं मिल सका। कर करेत्तर की बैठक में पिछले दिनों डीएम ने खनन विभाग के जिम्मेदारों को ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था। उनके निर्देश के क्रम में रविवार की आधी रात को सड़क पर निकले खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने लगभग 12.30 बजे रात में एक वाहन को सैनी कोतवाली में सीज किया। इसके बाद वह निरीक्षण करते हुए कोखराज पहुंचे। यहां तक उन्हें कोई ओवरलोड वाहन नहीं मिला। कोखराज से भरवारी होते हुए करारी जाते समय परसरा के पास एक ओवरलोड ट्रक मिला। खनन निरीक्षक का वाहन देख चा...