सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। गागलहेड़ी क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि नो-एंट्री के बावजूद ओवरलोड खनन वाहन दिन में सड़कों पर कैसे दौड़ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बजरी से भरा डंपर इतना भारी था कि कार पर पलटते ही पूरा परिवार खत्म हो गया। उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन कार्रवाई का दावा तो करते हैं, लेकिन हकीकत में सिर्फ खानापूर्ति होती है। इसी लापरवाही के कारण आए दिन सड़कें खनन वाहनों की रफ्तार से दहशत में रहती हैं। वहीं, एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने डंपर को अंडरलोड बताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद न तो चेकिंग होती है और न ही वाहनों पर रोक नजर आती है। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हादसे में शामिल डंपर ओवरलोड नहीं बल्कि अंडरलोड था और इसकी जांच कराई जा रही है। लेकिन ...