संभल, मई 4 -- जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारी शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर सानी पहुंचे, जहां उन्होंने अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समिति का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन के डंपरों से सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौधरी रविराज चाहल ने कहा कि गांव मांडली, समसपुर से लेकर संभल की ठंडी कोठी व सिंहपुर सानी से असमोली को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर ओवरलोड डंपर दिन-रात दौड़ रहे हैं। इन डंपरों द्वारा हो रहा अवैध खनन न केवल पर्यावरण के लिए खतरनाक है, बल्कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है। ओवरलोड डंपर नवनिर्मित सड़कों पर भारी दबाव बना रहे हैं। सड़कें जगह-जगह से ट...