रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- रुद्रपुर। मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने शहर में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 16 ई-रिक्शा सहित कुल 19 वाहनों को सीज किया गया। अभियान के दौरान बिना फिटनेस, टैक्स और बीमा के संचालित ई-रिक्शाओं को जब्त किया गया। इसके अलावा क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहे दो ऑटो और एक पिकअप वाहन को भी सीज किया गया। वहीं, सोमवार रात चलाए गए अभियान में शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए दो ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी सीज किया गया। अभियान में परिवहन उप निरीक्षक गोकुल सिंह, मनोज भंडारी, परिवहन सहायक निरीक्षक गणेश जोशी, प्रवर्तन आरक्षी रवि क्वीरा, डिम्पल सिंह, गौरव खाती और प्रवर्तन चालक पूर...