मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- साहेबगंज। साहेबगंज बाजार में बुधवार को एमवीआई राकेश रंजन ने छापेमारी की। इस दौरान ओवरलोड ट्रक और बिना लाइसेंस ट्रैक्टर ट्रॉली का चालान काटा। ओवरलोड ट्रक का 33 हजार तो ट्रैक्टर ट्रॉली का 62 हजार रुपए का चालान काटा। एमवीआई ने दोनों वाहनों को थाने को सौंप दिया। बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के आशा खैरा निवासी प्रिंस सिंह की ट्रैक्टर ट्रॉली पूर्वी चंपारण के दिलावरपुर गांव से बालू लेकर जा रही थी। एमवीआई ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...