गाजीपुर, मई 16 -- नंदगंज। गंगापार जमानियां से लेकर नंदगंज तक इन दिनों सड़कों पर ओवरलोड ट्रेलर के चलते लोगों का चलना दूभर हो गया है। जगह-जगह यह जाम का कारण भी बन रहे हैं। राहगीरों का कहना है कि इन ओवरलोड वाहनों से हादसों का अंदेशा हर समय बना रहता है। दो दिन पहले ही लीलापुर में एक किशोर को ट्रेलर ने रौंद दिया था। नन्दगंज चोचकपुर मोड़ बेहद ही खतरनाक मोड़ बन गया है। यहां पर पहुंचते ही जाम लग जाता है। स्कूल बस, छात्र व अध्यापक मुश्किल से निकल पा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...