पीलीभीत, जून 18 -- पूरनपुर। धान रोपाई कर घर वापस लौट रहे ग्रामीणों से भरा एक टैंपू अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उसमें सवार सभी लोगों को सीएचसी लाया गया। यहां से एक किशोर के दोनों पैर टूटने के कारण पीलीभीत रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर कलांकी रहने वाली मालती, राम बेटी, रूबी, प्रेमलता, माया देवी,सुदामा देवी, सेजल, पूनम व पूनम की बहन लीलावती, राजीव और छोटी सहित लगभग टेंपो में 15 लोग सवार थे। मंगलवार शाम धान की रोपाई कर सभी लोग कढैरचौरा से टेंपो में सवार होकर घर वापस जेठापुर कला लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर टेंपो हाइवे पर पलट गया। टेंपो में सवार सभी लोग घायल हो गए। जिसमें राजीव पुत्र राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद राजीव को जिला अस्पताल रे...