सोनभद्र, सितम्बर 16 -- विंढमगंज। रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों पर वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह वन रेंज कार्यालय के सामने चेकिंग के दौरान गिट्टी से भरे एक ओवरलोड ट्रक को वन विभाग की टीम ने पकड़कर सीज कर दिया। रेंजर इमरान खान ने बताया कि पकड़े गए वाहन चालक गुलाम नवी अंसारी पुत्र मोहिमुद्दीन अंसारी, ग्राम टंडवा, थाना रमना, जिला गढ़वा (झारखंड) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह ट्रक बिना परमिट और ओवरलोड गिट्टी की ढुलाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 69 तथा वन उपज अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 41/42 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...