भभुआ, अगस्त 14 -- खनन विभाग की टीम ने बाईपास रोड में ट्रैक्टर चालकर को खदेड़कर पकड़ा गिरफ्तार चालक को भभुआ थाना के सुपूर्द किया, वाहन को किया बरामद (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाईपास रोड में बस स्टैंड के पास से खनन विभाग की टीम ने ओवरलोड गिट्टी लदे टेलर चालक को गिरफ्तार कर गिट्टी सहित टेलर को बरामद किया। विभाग की ओर से जांच-पड़ताल के दौरान उसपर 8.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि भभुआ बस स्टैंड बाईपास रोड में गिट्टी लदे एक टेलर को परिवहन करते देखा गया। गृहरक्षकों की सहायता से रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, चालक गिट्टी लेकर भागने लगा। उसे बेलवतिया पोखरा के आगे बाईपास रोड में खदेड़कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि चालक से वैध कागजात की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई वैध कागजात या चालान नहीं दि...