मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- किसानों की विभिन्न समस्याओं व गन्ने के ओवरलोड ट्रेक्टर ट्रालियों के विरोध में भाकियू तोमर ने शुक्रवार को छपार में हाईवे जाम कर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। शुक्रवार सुबह को कार्यकर्ता बढेडी चौराहे के पास स्थित एक ढाबे पर एकत्र हो रहे थे। तभी वहां पर छपार थाना प्रभारी मोहित सहरावत व एआरटीओ सुशील मिश्रा पहुंचे और किसानों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों से राहगीर रोजाना हादसों का शिकार हो रहे हैं। गुरुवार को भी रामराज में बडा हादसा हो गया। एआरटीओ व थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष रि...